Navratri Garba Makeup Tips: गरबा डांस के साथ पारंपरिक लुक भी आकर्षण का केंद्र होते हैं। यह अपने चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का सबसे बेहतर समय है। इस दौरान इन मेकअप टिप्स को जरूर आजमाएं।
Navratri Garba Makeup Tips: अपने खूबसूरत चणिया चोली के साथ सही गरबा मेकअप लुक वास्तव में आपके लुक को निखार सकता है। यहां आपके लिए 8 शानदार नवरात्रि मेकअप लुक्स की डिटेल दी गई है, जिसमें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, मेकअप टिप्स और प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी है।
खास त्योहारों के लिए गोल्डन शिमर मेकअप एकदम सही है। यह भारतीय त्वचा के रंग पर एक जादुई असर डालता है। इस लुक के लिए आपको 3 मुख्य प्रोडक्ट्स चाहिए जैसे हाईलाइटर, शिमरी इल्यूमिनेटर, और आईलाइनर। चेहरे पर इल्यूमिनेटर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें।फिर हाईलाइटर लगाकर चेहरे के हाई पॉइंट्स पर चमक बढ़ाएं। अंत में, अपने पसंद के तरीके से आईलाइनर लगाएं।
काजल और काले आईलाइनर का उपयोग करके अपनी आंखों को बोल्ड बनाएं। निचले और ऊपरी पलकों पर काजल लगाएं। ड्रामेटिक विंगेड आईलाइनर लगाकर लुक को पूरा करें।
90 के दशक का मेकअप लुक फिर से ट्रेंड में है। गहरे लिपलाइनर के साथ हल्की लिपस्टिक लगाएं।गहरे रंग के लिपलाइनर से होठों को आकार दें और हल्की लिपस्टिक लगाएं।
स्मोकी आईज़ आपके लुक को और भी बोल्ड अंदाज़ में निखरता हैं। काजल को अपनी लैश लाइन पर लगाएं और ब्लेंड करें।
यदि आप नेचुरल और फ्रेश लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट ग्लो मेकअप आपके लिए सही है।फाउंडेशन लगाकर हल्का ब्लश और लिपस्टिक लगाएं।
अपने लुक को और ग्लैमरस बनाएं। मैट और लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन लगाएं और बोल्ड लिपस्टिक लगाएं।
जो मेकअप में ट्रेंड के साथ रहना चाहती हैं, उनके लिए यह लुक सही है।काजल और आईलाइनर का उपयोग करके आंखों को निखारें और न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
यदि आप नैचुरल लुक चाहती हैं, तो हाइड्रेटिंग प्राइमर और कंसीलर का उपयोग करें।टिंटेड लिप बाम या न्यूड लिपस्टिक लगाकर लुक को पूरा करें।