फैशन

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

Basant Panchami 2025: अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में क्या पहने, क्या नहीं पहने को लेकर परेशान हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर खुद को संवार सकती हैं।

3 min read
Jan 15, 2025
Basant Panchami 2025

Basant Panchami 2025: नए साल के साथ अब त्योहारों की शुरुआत भी हो चुकी हैं। ऐसे खास मौकों पर हर लड़की की इच्छा होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखें। लेकिन ये सवाल अक्सर सामने आता हैं, कि क्या पहना जाए और क्या नहीं? इस कन्फ्यूजन से निकलकर आप बसंत पंचमी के दिन बॉलीवुड की इन हसीन एक्ट्रेस के साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर खुद को संवार सकती है। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे फैशन टिप्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स के बारे में जो आपके इस त्योहार को और भी खास बना देंगे।

Basant Panchami 2025: 1. कृति सेनन की शिफॉन साड़ी (Kriti Sanon chiffon saree)

    अगर आप हल्के और कंफर्टेबल फैब्रिक की तलाश में हैं तो कृति सेनन की शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। उन्होंने पिंक कलर की पतली किनारी वाली साड़ी पहनी है। जो सिंपल और स्टाइलिश दोनों है। बसंत पंचमी के खास मौके पर शिफॉन फैब्रिक साड़ी आपके लुक में आप चार चांद लगा सकती हैं।

    2. रश्मिका मंदाना की सिल्की शाइनी साड़ी (Rashmika Mandanna Silky Shiny Saree)

      ग्रीन कलर सिल्की शाइनी फैब्रिक पर हमेशा कमाल लगता है। रश्मिका मंदाना का ये लुक फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी में चमक और ग्रेस दोनों हैं। बसंत पंचमी जैसे खास फेस्टिवल में आप इस साड़ी को पहनकर खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ ही अपने लुक को और खास बनाने के लिए अपने बालों को स्लीक बन में स्टाइल करें और लाइट ज्वेलरी पहनें।

      3. जान्हवी कपूर की आम्ब्रे साड़ी (Janhvi Kapoor Ombre Saree)

        अगर आप थोड़े अलग लुक की तलाश में हैं, तो जान्हवी कपूर की आम्ब्रे साड़ी ट्राई कर सकती हैं। टिश्यू फैब्रिक और पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन के साथ इसकी एंब्रॉयडरी इसे खास बनाती है। मिनिमल ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप के साथ जान्हवी का ये साड़ी आपको बसंत पंचमी पर परफेक्ट फेस्टिव लुक देने में मदद करेगा।

        4. मौनी रॉय की ऑर्गेंजा साड़ी (Mouni Roy Organza Saree)

          ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। मौनी रॉय ने वाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। जिसमें फ्लोरल प्रिंट है। यह साड़ी न सिर्फ हल्की है, बल्कि बसंत पंचमी की फेस्टिव वाइब्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे पहनकर आप स्टाइलिश और एलिगेंट लगेंगी।

          5. मृणाल ठाकुर की बनारसी साड़ी (Mrunal Thakur Banarasi Saree)

            बनारसी साड़ी त्योहारों के लिए हमेशा खास मानी जाती है। बसंत पंचमी के दिन आप मृणाल ठाकुर की तरह पर्पल कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। मृणाल ने इस साड़ी के साथ माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, बैंगल्स और बालों में गजरे के साथ अपने लुक को संवारा है। आप भी मृणाल ठाकुर की इस बनारसी साड़ी से इंस्प्रेशन लेकर खुद को निखार सकती हैं।

            Also Read
            View All

            अगली खबर