Wedding Blouse Design Ideas: सर्दी में शादियों का मौसम लगभग पूरी तरह आ ही चुका है। ऐसे में हम कुछ सर्दियों के मौसम को देखते हुए कुछ ब्लाउज डिजाइनों के बारे में बताए हैं।
Wedding Blouse Design Ideas: सर्दियों का मौसम और शादी में फैशनेबल दिखना दोनों ही मुश्किल काम सा लगता है, क्योंकि सर्दी में ठंड को भी ध्यान में रखते हुए कुछ फैशनेबल और ट्रेंडी पहनना होता है। ऐसे में हम सर्दियों को ध्यान में रखते हुए आपके लिए स्टाइलिश और आपकी बॉडी को ग्रेसफुली हाईलाइट करने वाले कुछ शानदार ब्लाउज डिजाइनों के बारे में बताएंगे, जो आपके फैशन गेम को बदल सकते हैं। तो जानते हैं कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिजाइनों के बारे में, जो आप पहनकर काफी खूबसूरत लगेंगी।
वेलवेट का कपड़ा सर्दियों के लिए बेहतरीन चॉइस है। वेलवेट ब्लाउज न केवल आपको गर्म रखता है, बल्कि इसके शानदार टेक्सचर और लुक से आपको काफी रॉयल लुक भी मिल सकता है। इस ब्लाउज में हल्की चमक होती है, जो रात के टाइम पार्टी या फिर शादियों के अवसरों पर परफेक्ट दीखता है। आप वेलवेट ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकते हैं, जिससे आपके पूरे लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश टच मिलेगा।
सिल्वर डिजाइन ब्लाउज एक अच्छा चमकदार लुक पाने के लिए बेहतरीन चॉइस है। खासकर उन खास मौकों पर, जैसे कि छोटी पार्टी हो या फिर शादी का कोई फंक्शन, थोड़ा ग्लैम और शाइन चाहिए हो तो सिल्वर या फिर मेटैलिक टोन के ब्लाउज किसी भी डार्क कलर की साड़ी या लहंगे के साथ बेहतरीन नजर आता है। इसकी शाइन और चमक आपके लुक में एक अलग सा निखार जोड़ देती है, जिससे रात के फंक्शन में देखने वाले की नजरें आपसे हट ही नहीं सकतीं।
चमकदार (Shimmery) ब्लाउज सर्दियों में होने वाली शादी के लिए एक फैशनेबल चॉइस है। इस ट्रेंड के ब्लाउज, जिसमें हल्के कलर और गोल्डन स्टोन वर्क हो, ग्लिटर या शिमर वर्क से सजाए गए हों, किसी खास अवसर पर आपको "Center of attraction" बना सकते हैं। यह खास शादियों और रिसेप्शन जैसे फंक्शन के लिए बेहतरीन लुक देता है, क्योंकि इसकी चमक आपकी सुंदरता को और भी ज्यादा उभार देती है। आप इसे चांदी या सोने के गहनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
गहरे रंग का ब्लाउज जैसे ब्लू, बर्गंडी, डार्क ग्रीन या ब्लैक कलर शादियों के मौसम में एक परफेक्ट चॉइस होते हैं। गहरे रंग ठंड में और भी आकर्षक लगते हैं और एक रानी लुक दे सकते हैं। ये ब्लाउज खासकर शादियों, रिसेप्शंस और डिनर पार्टीज़ में परफेक्ट होते हैं। गहरे रंग के ब्लाउज के साथ हलके रंग की चमकदार साड़ी पहनने से आपको एक एलिगेंट और क्लासी लुक मिलेगा।