फतेहपुर

10वीं में 95.3% अंक पाने वाली छात्रा फांसी पर झूली, हैरान करने वाला है मौत का कारण

यूपी के फतेहपुर में हाईस्कूल में 95.3% अंक पाने वाली छात्रा ने फंदे से झूलकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण जान कर हर कोई हैरान रह गया।

less than 1 minute read
May 08, 2024

फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर इलाके की साक्षी ने फंदे पर झूल कर जान दे दी। बताया गया कि वह स्कूल टॉपर बनना चाहती थी। उसने हाईस्कूल में 600 में 572 नंबर पाए थे, लेकिन वह मात्र 3 नंबर से स्कूल टॉपर नहीं बन पाई।जिससे आहत होकर साक्षी ने आत्मघाती कदम उठाया। वहीं घटना के बाद बिना पुलिस सूचना परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। परिवार में सभी लोग गम में डूबे रहे। बताया गया कि वह बहुत होनहार थी, और हमेशा से पढ़ाई में बखूबी ध्यान देती थी। साक्षी कभी ऐसा करेगी यह किसी ने नहीं सोचा था।

Published on:
08 May 2024 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर