Kab Hai Ganesh Chaturthi 2024: भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी यानी भाद्रपद विनायक चतुर्थी सितंबर महीने में है। मान्यता है कि इसी दिन भक्त बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाते हैं और इसके लिए दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना करते हैं। आइये जानते हैं कब है गणेश चतुर्थी, गणेशोत्सव की शुरुआत की डेट और गणेश स्थापना शुभ मुहूर्त कब है।
Kab Hai Ganesh Chaturthi 2024: भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता गणेशजी की पूजा अर्चना कर गणेशोत्सव की शुरुआत की जाती है। इसके लिए गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा की स्थापना की जाती है। मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन ही मध्याह्न यानी दोपहर में भगवान गणेश का जन्म हुआ था और यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अगस्त या सितंबर महीने में पड़ती है।
इसी दिन से गणेश जी की पूजा का दस दिवसीय उत्सव गणेशोत्सव या गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू होता है, यह उत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न होता है। इस दिन गणेश जी की प्रतिमा की विदाई होती है, जिसे गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु धूम-धाम से सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जित करते हैं।
ये भी पढ़ेंः
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभः 06 सितम्बर 2024 को दोपहर 03:01 बजे
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समापन समयः 07 सितम्बर 2024 को शाम 05:37 बजे
गणेश चतुर्थीः शनिवार 7 सितम्बर 2024 को
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्तः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे
अवधिः 02 घण्टे 29 मिनट्स
गणेश विसर्जनः मंगलवार 17 सितम्बर 2024 को
एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः दोपहर 03:01 बजे से 6 सितंबर रात 08:20 बजे तक
अवधिः 05 घण्टे 20 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः सुबह 09:23 बजे से रात 08:51 बजे तक
अवधिः11 घण्टे 29 मिनट