त्योहार

Raksha Bandhan Mehndi Design: फेस्टिव लुक कंप्लीट करें इन 5 ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन्स से

Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन पर सिर्फ ट्रेडिशनल मेहंदी डिजइन्स न लगाएं बल्कि ऐसे डिजाइन्स को ट्राय करें जो आपके राखी फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देंगे। यहां आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स हैं, जिनसे आपके हाथ काफी खूबसूरत लगेंगे।

3 min read
Aug 03, 2025
Rakhi 2025 Mehndi ideas for hands फोटो सोर्स – Freepik

Raksha Bandhan Mehndi Design 2025: रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने या गिफ्ट लेने-देने का त्योहार नहीं है, बल्कि यह उस रिश्ते का सेलिब्रेशन है जिसमें बिना कहे बहुत कुछ महसूस किया जाता है। यह दिन हर बहन के लिए खास होता है, इसलिए इस दिन हर बहन चाहती है कि वह थोड़ी और खास दिखे, वह चाहे कपड़ों से हो या हाथों की मेहंदी से। कुछ लड़कियां जहां ट्रेडिशनल और डिटेल्ड मेहंदी डिजाइन्स पसंद करती हैं, वहीं कई ऐसी भी होती हैं जिन्हें सिंपल, क्लीन और जल्दी लग जाने वाले डिजाइन्स ज्यादा भाते हैं। खासकर जब राखी की तैयारियों में कम समय मिले, तब ये आसान डिजाइन्स ही सबसे सुंदर लगते हैं।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2025 Date: ये रक्षाबंधन है बेहद खास, बन रहे हैं ये तीन योग, ज्योतिषाचार्य ने बताया राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

सिंपल राखी मेहंदी डिजाइन्स (Simple Raksha Bandhan mehndi design)

Festive Mehndi Designs 2025

राखी पर बहनें सिर्फ खूबसूरत नहीं दिखना चाहतीं, बल्कि अपने तरीके को भी खास बनाना चाहती हैं। ऐसे में राखी मेहंदी डिजाइन्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसमें आप अपने भाई का नाम, उसका इनिशियल या कोई छोटा सा मैसेज भी शामिल कर सकती हैं, जो देखने में काफी यूनिक लगता है। ये डिजाइन्स सिर्फ देखने में ही अलग नहीं लगते, बल्कि राखी के दिन फोटो क्लिक करवाने पर भी एकदम अलग दिखते हैं। पर्सनलाइज्ड मेहंदी आज हर बहन की फर्स्ट चॉइस बनती जा रही है।

राखी स्पेशल थीम-बेस्ड मेहंदी डिजाइन्स

Rakhi Special Mehndi Design

रक्षाबंधन के मौके पर थीम-बेस्ड मेहंदी डिजाइन्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसमें राखी के सिंबल्स, रेशमी धागे, कंगन जैसे आकार या रक्षासूत्र की डिजाइन हथेली पर बनाई जाती है। इस तरह की थीम-बेस्ड मेहंदी बहुत ही फेस्टिव फील देती है। कई बार बहनें मेहंदी में लड्डू गोपाल, राखी थाली, पूजा की आरती या राखी बंधते हुए भाई-बहन जैसे डिजाइन्स बनाती हैं। ये सब कुछ बहुत ही सुंदर लगता है।

फ्लोरल राखी मेहंदी डिजाइन्स (Raksha Bandhan mehndi design front hand)

Traditional Mehndi for Rakhi

अगर आप कुछ क्लासिक और एवरग्रीन ढूंढ रही हैं, तो फ्लोरल डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। फूलों से सजी हुई यह मेहंदी सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं लगती, बल्कि हर आउटफिट और हर मूड के साथ मैच भी कर जाती है। राखी के लिए खासकर अगर आप कुछ इमोशनल और बैलेंस्ड लुक चाहती हैं, तो इसमें थोड़ी-सी पर्सनलाइज़ेशन भी जोड़ सकती हैं। इसका सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि आप इसे अपने स्टाइल के हिसाब से सिंपल भी रख सकती हैं और थोड़ा डिटेलिंग डालकर ट्रेडिशनल टच भी दे सकती हैं।

रक्षाबंधन स्पेशल गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन्स (Mehndi design easy and simple)

Mehndi Designs for Raksha Bandhan

गोल टिक्की मेहंदी हमेशा से एक क्लासिक चॉइस रही है, और रक्षाबंधन पर इसका ट्रेंड और भी बढ़ जाता है। खासकर जो लोग ट्रेडिशनल स्टाइल पसंद करते हैं, उनके लिए यह डिज़ाइन हमेशा फेवरेट रहती है। इस डिजाइन में हथेली के बीच में एक गोल टिक्की बनाई जाती है और उसके चारों तरफ मंडला, डॉट्स या फ्लोरल पैटर्न्स ऐड किए जाते हैं। टिक्की का शेप जितना परफेक्ट होता है, मेहंदी उतनी ही अट्रैक्टिव लगती है। इसमें ज्यादा डिटेलिंग की जरूरत नहीं होती, लेकिन फिर भी इसका इम्पैक्ट बहुत स्ट्रॉन्ग होता है।

रक्षाबंधन मंडला आर्ट मेहंदी पैटर्न्स (Mandala mehndi design for Raksha Bandhan)

Raksha Bandhan Mehndi Design

अगर आपको कुछ ऐसा चाहिए जो दिखने में रॉयल और आर्टिस्टिक लगे, तो मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन एकदम सही चॉइस है। इसमें जो गोल-गोल डिजाइन बनते हैं, वे सिर्फ हाथ को नहीं भरते बल्कि पूरे लुक में एक क्लासी टच भी जोड़ते हैं। रक्षाबंधन जैसे मौके पर यह डिजाइन बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यह बैलेंस और हार्मनी का प्रतीक माना जाता है बिल्कुल वैसे ही जैसे भाई-बहन का रिश्ता।मंडला डिजाइन्स की खासियत यह होती है कि ये बहुत डिटेल में बनते हैं लेकिन देखने में बहुत सुंदर और ऑर्गनाइज्ड लगते हैं। राखी के दिन अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं, कुछ ऐसा जो थोड़ा मॉडर्न भी लगे और ट्रेडिशनल भी, तो मंडला आर्ट बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2025 Date: कब है रक्षाबंधन और क्या है राखी बांधने का मुहूर्त, क्या इस साल भी राखी के त्योहार पर भद्रा का साया

Also Read
View All

अगली खबर