फिरोजाबाद के घिरौर निवासी दो बहनों को उसका मामा उनकी मां की मौत के बाद अपने घर ले आया था। थाना टूंडला क्षेत्र निवासी मामा ही उनका पालन पोषण कर रहा था। 12 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे उनकी मामी ने अपने प्रेमी सुनील निवासी गांव फुलरई, मोहनीपुर, शिकाेहाबाद को अपने घर बुला लिया और पीड़िता को जबरन उसके साथ कमरे में बंद कर दिया।
जिले में मामी ने प्रेमी से नाबालिग भांजी के साथ जबरन दुष्कर्म कराया। इतना ही नहीं उसे बंधक बनाकर रखा। मौका पाकर थाने पहुंची भांजी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।उसने मामी व उसके प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मामी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मैनपुरी के थाना घिरौर क्षेत्र निवासी दो नाबालिग बहनों की मां की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता बिना बताए घर छोड़कर चला गया था। ऐसे में थाना टूंडला क्षेत्र निवासी उनका मामा उन्हें अपने घर ले आया था। उनका पालन-पोषण कर रहा था। बीती 12 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे मामी ने अपने प्रेमी सुनील निवासी गांव फुलरई, मोहनीपुर, शिकोहाबाद को अपने घर बुलाया था। जहां सुनील ने प्रेमिका (पीड़िता की मामी) से उसकी 14 वर्षीय भांजी से संबंध बनाने के लिए कहा।
मामी ने पीड़िता को जबरन प्रेमी के साथ कमरे में बंद कर दिया। सुनील ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी। वहीं उसे घर से नहीं निकलने दिया। पीड़िता का कहना है कि दो दिन पूर्व किसी तरह मौका पाकर वह पुलिस के पास पहुंच गई। घटना की जानकारी दी।पुलिस ने जांच के बाद शनिवार शाम को रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी सुनील व मामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को दोनों को न्यायालय भेजा। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनुज राणा का कहना कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी महिला व उसके प्रेमी सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।