फिरोजाबाद

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे नसीरपुर के पास भीषण दुर्घटना हुई । यहां मथुरा से लखनऊ आ रही बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में घुस गई।

2 min read

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिले के थाना नसीरपुर के तहत आने वाले किलोमीटर संख्या 49 कट के पास मथुरा से मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे लोगों से भरी बस डंपर से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

ड्राइवर को आई झपकी, एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में घुसी बस

जानकारी के मुताबिक मथुरा में बच्चे का मुंडन कराने के बाद लखनऊ का परिवार वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। घायलों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। झपकी लगने से अनियंत्रित बस (UP 32 WN 1966) एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर ( RJ 05 GV 9156 ) में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पीछे से ऊपर उठ गई और सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। दो युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

घायलों ने ही पुलिस को दी सूचना, राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकाला

हादसे की सूचना घायलों ने ही पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने केस कर जांच शुरू कर दी है।मरने वालों की पहचान महादेव उम्र करीब 42 पुत्र चंद्रपाल निवासी लखनऊ, संदीप उम्र करीब 28 पुत्र पप्पू निवासी लखनऊ वीटारा उम्र करीब 45 पत्नी पप्पू निवासी लखनऊ, काजल पत्नी आकाश निवासी लखनऊ, पप्पू निवासी लखनऊ के रूप में हुई है।

Updated on:
09 Nov 2024 09:27 am
Published on:
09 Nov 2024 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर