English Premier League 2024: नॉटिंघम फारेस्ट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में शुक्रवार रात लिस्टर सिटी को 3-1 से शिकस्त दी।
English Premier League 2024: नॉटिंघम फारेस्ट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में शुक्रवार रात लिस्टर सिटी को 3-1 से शिकस्त दी। नॉटिंघम फारेस्ट ने लगातार दूसरी जीत हासिल की और टूर्नामेंट में नौवें मैच में कुल चौथा मुकाबला जीता। टीम तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसने अब तक सिर्फ एक मैच हारा है। दूसरी तरफ लीस्टर सिटी को नौ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। क्लब ने अब तक दो मैच जीते हैं और तीन मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। क्लब तालिका में 14वें स्थान पर है।
32 वर्षीय क्रिस वुड ने शानदार फॉर्म जारी रखी और मैच में कुल दो गोल दागे। उन्होंने दूसरे हाफ में 47वें और 60वें मिनट में गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कुल सात गोल दाग दिए हैं। उनसे ज्यादा गोल सिर्फ मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी अर्लिंग हालैंड के नाम है, जिन्होंने 10 गोल ठोके हैं। इससे पहले, टीम को बढ़त मैच के 16वें मिनट में रेयान याटेस ने दिलाई।