English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में बोर्नमाउथ की 2-1 से जीत ने मैनचेस्टर सिटी की जीत का सिलसिला तोड़ दिया है। 32 मैचों के बाद मैनचेस्टर सिटी की ये पहली हार है।
English Premier League: बोर्नमाउथ ने इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से शिकस्त दी है। यह बोर्नमाउथ की किसी भी टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले बोर्नमाउथ ने मैनचेस्टर सिटी के साथ 21 मैच खेले थे। इस दौरान बोर्नमाउथ ने 19 मुकाबले हारे जबकि दो ड्रॉ खेले थे। दूसरी तरफ, मैनचेस्टर सिटी के अजेय अभियान पर ब्रेक लग गया। टीम को सभी टूर्नामेंट में 32 मैचों के बाद पहली शिकस्त मिली है।
बोर्नमाउथ की जीत के हीरो एंटोनी सेमेन्यो और इवानिल्सन रहे। एंटोनी ने सिर्फ नौ मिनट में गोल किया और टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद, इवानिल्सन ने 64वें मिनट में गोल करके बढ़त को 2-0 कर दिया। हालांकि मैनचेस्टर सिटी के लिए 82वें मिनट में जोस्को गवारडियल ने गोल करके हार टालने की कोशिश की लेकिन बोर्नमाउथ ने उसे पलटवार करने का मौका नहीं दिया।
मैनटेस्टर सिटी को लगातार तीन जीत के बाद पहली बार मिली है। टीम ने 10 मैच खेले हैं। इसमें सात जीते, एक हारे और दो ड्रॉ के साथ वह दूसरे स्थान पर है। वहीं, बोर्नमाउथ 10 मैचों में चार जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ के साथ आठवें पायदान पर हैं।
वहीं, लिवरपूल की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में ब्राइटन को 2-1 से शिकस्त दी। इसके साथ ही लिवरपूल ने इस लीग में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए 10 मैचों में आठवीं जीत हासिल की। टीम ने दो मैच ड्रॉ खेले हैं और वह 25 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। वहीं, ब्राइटन (16 अंक) की टीम को 10 मैचों में दूसरी हार मिली है। वह चार जीत और चार ड्रॉ के साथ तालिका में सातवें स्थान पर स्थित है।
ब्राइटन की टीम ने अच्छी शुरुआत की और मैच के 14वें मिनट में फेरडी काडिओग्लो के गोल से बढ़त हासिल कर ली। लेकिन दूसरे हाफ में लिवरपूल ने जबरदस्त पलटवार किया। मैच के 70वें मिनट में कोडी गाक्पो ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद 72वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने गोल करके लिवरपूल को जीत दिला दी। मोहम्मद सालाह ने लिवरपूल के लिए 364 मैचों में 220 गोल दागे हैं।