फुटबॉल

English Premier League: मैनचेस्टर सिटी को 2-0 मात देकर लिवरपूल टॉप पर

English Premier League: लिवरपूल इस सीजन मैनचेस्टर सिटी को दूसरी बार शिकस्त देकर शीर्ष पर बना हुआ है। 2015-16 के बाद ये पहली बार है, जब लिवरपूल ने मैनचेस्‍टर सिटी को दो बार हराया है। अब वह 11 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर है।

less than 1 minute read
Feb 25, 2025

English Premier League: मोहम्मद सालाह और डोमिनिक जोबोस्लाइ के शानदार प्रदर्शन से लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपना दबदबा कायम रखा। प्रीमियर लीग फुटबॉल के 2015-16 सीजन के बाद यह पहला मौका है, जब लिवरपूल ने एक सीजन में मैनचेस्टर सिटी को दोनों मैचों में हराया है। इस जीत के साथ ही लिवरपूल 27 मैचों में 19 जीत से 64 अंक लेकर शीर्ष पर कायम है।

सालाह ने लिवरपूल की ओर से 30वां गोल दागा

टीम ने आर्सेनल के खिलाफ 11 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में सालाह ने 14वें और जोबोस्लाई ने 37वें मिनट में गोल किया। सालाह ने इस सीजन सभी टूर्नामेंटों में लिवरपूल की ओर से 30वां गोल दागा।

Published on:
25 Feb 2025 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर