फुटबॉल

दिग्गज फुटबॉलर की उम्र को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, अपनी ऐज से 11 साल छोटे निकले क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Cristiano Ronaldo Age: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन एक फिटनेस टेक कंपनी ने टेस्ट के बाद उनकी बॉयोलॉजिकल उम्र 28.9 साल बताई है। इस पर रोनाल्डो ने कहा कि मैं सिर्फ 29 का हूं, अभी 10 साल और खेल सकता हूं।

2 min read
May 24, 2025
Cristiano Ronaldo Age: पुर्तगाल के दिग्‍गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो। (फोटो सोर्स: ANI)

Cristiano Ronaldo Biologicals Age: 40 साल की उम्र में भी फिटनेस के नए मापदंड तय करने वाले दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी असल उम्र से काफी कम दिखते हैं। हाल में एक टेक्नोलॉजी कंपनी की ओर से किए गए टेस्ट में पुर्तगाली स्टार की बॉयोलॉजिकल उम्र 28.9 साल मापी गई है। यह परीक्षण फिटनेस ट्रैकर और स्वास्थ्य निगरानी उपकरणों की विशेषज्ञता रखने वाली एक कंपनी ने किया है, जिसके रोनाल्डो ब्रांड एंबेसडर हैं। इस टेस्ट के बाद रोनाल्डो ने एक पोडकास्ट में मजाकिया लहजे में कहा मैं 11 साल छोटा हो गया हूं। मैं सिर्फ 29 का हूं और अभी 10 साल और खेल सकता हूं।

ऐसे मापते हैं बॉयोलॉजिकल उम्र इस टेस्ट में उम्र की गणना आपकी जन्म तिथि के अनुसार कालानुक्रमिक रूप से की जाती है, जिसमें हृदय गति, हृदय गति परिवर्तनशीलता जैसे शारीरिक डेट को मापा जाता है। इसमें व्यक्ति की रोजमर्रा की दिनचर्या जैसे परिश्रम, नींद और रिकवरी पीरियड का डेटा भी ट्रेक किया जाता है। इस तरह बॉयोलॉजिकल उम्र का पता लगाया जाता है।

रोजाना 17000 कदम चलते हैं रोनाल्डो

इस टेस्ट के दौरान रोनाल्डो की फिटनेस के राज भी खुले। इसके अनुसार, रोनाल्डो रोजाना 17000 कदम चलते हैं और सात घंटे से ज्यादा समय तक सोते हैं। इससे वे तरोताजा होकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत कर पाते हैं। टेस्ट के बाद जब रोनाल्डो को पता चला कि वे अपनी वास्तविक उम्र से 11 साल छोटे हैं तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह इतना अच्छा है, इसका मतलब मैं अगले 10 सालों तक फुटबॉल खेलता रहूंगा।

खुद को व्यस्त रखता हूं

रोनाल्डो ने बताया कि मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखता हूं। मैं हमेशा घूमता रहता हूं, फुटबॉल खेलता हूं या फिर बच्चों के साथ खेलता हूं। एक अच्छी नींद मुझे तरोताजा रहने में काफी मदद करती है। स्वास्थ्य के लिहाज से रात में अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है। मैं रात 11 से 12 बजे तक सो जाता हूं और सुबह साढे़ आठ बजे तक उठता हूं।

आपको शरीर को मैनेज करना होता है

रोनाल्डो ने कहा कि जब आप छोटे होते हैं तो आपको लगता है कि आप अजेय हैं। उम्र के हिसाब से, फुटबॉल शारीरिक रूप से शरीर से बहुत ज्यादा मांग करता है। आपको इसे मैनेज करना होता है। आपको होशियार होना चाहिए, चीजों को अलग तरीके से करना चाहिए। मैंने समय और अपने अनुभव से सीखा है। मैं खुद को साल दर साल ढालता रहा हूं।

Published on:
24 May 2025 09:23 am
Also Read
View All

अगली खबर