फुटबॉल

UEFA Nations League: 39 साल के रोनाल्डो का बाइसिकल किक से पुर्तगाल क्वार्टरफाइनल में

UEFA Nations League: पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 से दी शिकस्त दी है। इस मैच में 39 साल के रोनाल्डो ने बाइसिकल किक से भी गोल किया। इस जीत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोनाल्डो सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

2 min read

UEFA Nations League: 39 साल की उम्र में भी स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो उतने ही फुर्तीले दिखते हैं, जितना वे 10 साल पहले दिखते थे। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने यहां यूएफा नेशंस लीग मुकाबले में पोलैंड के खिलाफ मैच में बाइसिकल किक से गोल कर प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कप्तान राेनाल्डो के दो गोल की बदौलत पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 से हराकर नेशंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

रोनाल्डो ने दागे दो गोल

अपने घरेलू दर्शकों के सामने पुर्तगाल ने दमदार प्रदर्शन किया। रोनाल्डो ने इस मैच में दो गोल किए, उन्होंने 72वें मिनट में पेनल्टी किक पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 134वां गोल दागा और फिर कुछ ही देर बाद 87वें मिनट में बाइसिकल किक से एक और गोल कर दिया। अब उनके कुल 135 गोल हो गए हैं। रोनाल्डो के अलावा राफेल लियो ने 59वें, ब्रूनो फर्नांडीज 80वें और पेड्रो नेटो ने 83वें मिनट में गोल किए।

पोलैंड की उम्मीदें समाप्त

इस हार के साथ ही पोलैंड की क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। पोलैंड की ओर से मैच का एकमात्र गोल 88वें मिनट में रिजर्व खिलाड़ी डोमिनिक मर्जुक ने किया, लेकिन वह केवल हार के अंतर को कम करने तक ही सीमित रहा। पोलैंड के लिए यह मैच काफी निराशाजनक रहा। उन्हें पहले हाफ में कुछ अच्छे मौके मिले थे, लेकिन वे उन मौकों को भुना नहीं सके।

रोमानिया-कोसोवो मैच में बवाल, खिलाडि़यों के बीच हाथापाई

रोमानिया और कोसोवो के बीच बुखारेस्ट में खेले गए मैच को इंजरी टाइम में रोक दिया गया और बाद में इसे रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई और कोसोवो के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा ने यह नहीं बताया कि खेल को बीच में क्यों रोक दिया गया लेकिन कथित तौर पर कोसोवो के खिलाड़ी सर्बियाई समर्थक नारे सुनकर नाराज थे। यूएफा ने एक बयान में कहा, रोमानिया और कोसोवो के बीच नेशंस लीग मैच रद्द कर दिया गया है। उचित समय पर आगे की जानकारी दी जाएगी।

स्पेन ने डेनमार्क को हराया

क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके स्पेन ने डेनमार्क को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ ही स्पेन ने लीग ग्रुप में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। स्पेन की ओर से मिकेल ओयारजबाल ने 15वें मिनट में और अयोजे पेरेज ने 58वें मिनट में गोल किए। स्पेन और पुर्तगाल के अलावा फ्रांस, इटली, जर्मनी भी अंतिम-8 में जगह बना चुके हैं।

Published on:
17 Nov 2024 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर