WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद, अगर कोई मैसेज डिलीट कर दिया जाता है और उस पर किसी ने रिप्लाई में कोट किया हो, तो वो रिप्लाई वाला हिस्सा भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा।
WhatsApp ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जिन्हें गलती से भेजे गए मैसेज बाद में परेशान करते हैं। अब तक आप किसी भेजे गए मैसेज को Delete for Everyone के जरिए हटा तो सकते थे, लेकिन अगर किसी ने उस मैसेज को रिप्लाई में कोट कर दिया हो, तो वो कोटेड हिस्सा चैट में दिखता ही रहता था। अब इस दिक्कत का भी हल निकाल लिया गया है।
WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद, अगर कोई मैसेज डिलीट कर दिया जाता है और उस पर किसी ने रिप्लाई में कोट किया हो, तो वो रिप्लाई वाला हिस्सा भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा। यानि अब चैट से उस मैसेज का कोई निशान नहीं बचेगा।
यह फीचर खासतौर पर ग्रुप चैट्स में बेहद फायदेमंद साबित होगा, जहां कई बार कोई बात कहने के बाद हम उसे हटाना चाहते हैं लेकिन रिप्लाई की वजह से वो बात लोगों तक पहुंच ही जाती थी।
इस नए फीचर की जानकारी WhatsApp से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने दी है। iOS वर्जन 25.12.73 में इस अपडेट को देखा और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ शेयर की है।
यह बदलाव न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है, बल्कि प्राइवेसी को भी एक नया लेवल देता है। अब जब आप कोई बात डिलीट करना चाहें, तो वो पूरी तरह से हट जाएगी।
फिलहाल यह फीचर iOS बीटा यूजर्स को मिला है, लेकिन जल्द ही यह सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अगर आपके फोन में यह फीचर अभी नहीं आया है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस यह सुनिश्चित करें कि आप WhatsApp को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।