गरियाबंद

CG Election 2025: वोटरों को भ्रमित करने BJP भरवा रही पीएम आवास के फॉर्म, कांग्रेस नेता ने लगाए धांधली के आरोप

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए अब केवल दो दिन बाकी हैं। सभी पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

less than 1 minute read

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए अब केवल दो दिन बाकी हैं। सभी पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कोपरा नगर पंचायत में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

हालांकि, इस बीच भाजपा पर आरोप लगे हैं कि वह मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए पीएम आवास के फर्जी पंजीयन फॉर्म भरवा रही है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा नगर में फर्जी पंजीयन फॉर्म भरवा रही है, ताकि उन्हें आवास देने के नाम पर वोट हासिल किया जा सके। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने यह दावा किया है कि भाजपा का यह कदम मतदाताओं को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिंग साहू ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बारे में नगर पंचायत सीएमओ को सूचना दी है। चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के तहत चुनाव से पहले किसी भी प्रकार के फॉर्म भरवाना या प्रचार-प्रसार करना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भाजपा ने ऐसा कदम उठाया। कांग्रेस नेताओं ने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार है, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कांग्रेस ने मामले में निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर