CG News: पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 24 जुलाई की है।
CG News: अमलीपदर पुलिस द्वारा अवैध मवेशी तस्करी के आरोप में शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ छग पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 24 जुलाई की है। अमलीपदर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धुरवापथरा केऊबुरला की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति मवेशियों को मारते-पीटते रात के अंधेरे मे ले जा रहा है।
ये भी पढ़ें
सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुरनो हरपाल, पिता स्व. चरण सिंह हरपाल, निवासी डुमरपीटा, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद के कब्जे से 10 नग कृषक मवेशी को अवैध रूप से बिक्री के लिए भूखे प्यासे, शारीरिक यातना देते हुए कृषक पशुओं को बूचडखाने की ओर परिवहन करते पाए जाने से आरोपियों को मवेशी परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध लायसेंस या अनुज्ञा पत्र मांग करने पर किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नही होना बताया।
CG News: आरोपी के कब्जे से 4 नग गाय, 6 नग बछड़ा, कुल 10 नग मवेशी कीमत 35 हजार रुपए को जब्त कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छग पशु कृषिक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।