29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 वर्षों से सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़! 4 आरोपी गिरफ्तार, 34 मवेशी किए गए मुक्त

CG News: इस आधार पर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) एवं कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध क्रमांक 06/2025 दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
10 वर्षों से सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ (Photo source- Patrika)

10 वर्षों से सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ (Photo source- Patrika)

CG News: नारायणपुर जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नारायणपुर पुलिस ने 10 वर्षों से इस अवैध धंधे में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना धौड़ाई की टीम द्वारा की गई।

CG News: चार संदिग्ध पकड़ाए

20 जुलाई की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी 34 मवेशियों को बालोद जिले के करहीभदर बाजार से खरीदकर गीदम होते हुए तेलंगाना वध हेतु ले जा रहे थे। आरोपी लंबे समय से यह कार्य कर रहे थे और मवेशियों को क्रूरता से मारते-पीटते हुए ले जाया जा रहा था।

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों के पास न मवेशियों की खरीदी-बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज थे और न ही परिवहन की वैध अनुमति। इस आधार पर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) एवं कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध क्रमांक 06/2025 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं…

CG News: दशाराम उर्फ दशराम मुरामी (48), निवासी कटुलनार पटेलपारा, थाना गीदम, जिला दंतेवाड़ा, दियारू राम मुरामी (40), निवासी कटुलनार पटेलपारा, थाना गीदम, शंकर लेकाम उर्फ शंकर लेखमी (19), निवासी गोटपाल, थाना गीदम, रामधर बेके उर्फ रामधर वेक (30), निवासी कटुलनार विसपारा, थाना गीदम, पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी गौ-तस्करी से संबंधित मामलों की जांच की जा रही है। सभी मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है, और आगे की कार्रवाई प्रचलित है।