CG News: UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 पास करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।
CG News: संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2025 की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य शासन द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित है।
CG News: सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 12 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में या रजिस्टर्ड डाक से भेजे जा सकते हैं। आवेदन की पावती लेना अनिवार्य होगा।