गरियाबंद

CG News: यातायात नियमों के उल्लंघन की भेजें तस्वीर और पाएं इनाम, सड़क सुरक्षा जन जागरूकता का आयोजन

CG News: यहां छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता आकाश सोनी और अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ने लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया।

less than 1 minute read

CG News: तहसील मुख्यालय में सोमवार को सड़क सुरक्षा जन जागरूकता का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बाइक रैली से हुई। इसमें पहनकर बड़ी संख्या में लोग हैलमेट शामिल हुए। हैलमेट पहनो, सीट बेल्ट लगाओ, सुरक्षित यातायात अपनाओ… जैसे नारे पूरी रैली में गूंजते रहे।

रैली के बाद बस स्टैंड में मुख्य समारोह हुआ। यहां हुआ। यहां छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता आकाश सोनी और अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ने लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। मनोरंजन के साथ जागरूकता का संदेश दिया। आकाश सोनी ने कहा, हैलमेट पहनना स्टाइल नहीं, समझदारी है।

CG News: एसपी निखिल राखेचा ने कहा, नशे गाड़ी वाहन चलाना दुर्घटनाओं की बड़ी वजह है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का वीडियो भेजें। इनाम पाएं। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग और आरटीओ ने संयुक्त प्रदर्शनी लगाई।

मौके पर ही निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच हुई। एसडीओपी विकास पाटले, मैनपुर टीआई शिवशंकर हुर्रा, देवभोग टीआई फैजल खान, सरपंच हनीता नायक, तहसीलदार जीएल साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Published on:
20 May 2025 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर