गाज़ियाबाद

By Election : गाजियाबाद सीट पर कांटे की टक्कर, 4.61 लाख मतदाता चुनेंगे अपना नेता

By Election : सुबह काफी ठंड होने की वजह से गाजियाबाद में 9 बजे तक 5.36 प्रतिशत मतदान ही हो सका।

less than 1 minute read

By Election : उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। गाजियाबाद की सदर सीट पर भी मतदान है। सुबह सात बजे यहां वोटिंग शुरू हो गई। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजार किए गए हैं। इस सीट से विधायक अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसी वजह से अब इस सीट पर दोबारा से चुनाव हो रहा है। इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं और यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 61 हजार 644 है।

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अवकाश घोषित

भारतीय जनता पार्टी ने यहां संजीव शर्मा और समाजवादी पार्टी ने सिंह राज जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने यहां 119 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन मतदान केद्रों में 507 बूथ हैं। जो संवेदनशील बूथ हैं उनकी वेबकास्टिंग की जा रही है। 2022 में इस सीट पर करीब 51.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार मौसम के देखते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए गाजियाबाद में अवकाश घोषित किया गया है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मतदान

मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के साथ-साथ पैरा मिल्ट्री फोर्स लगाई गई है। 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हरेक बूथ पर पुलिस टीमें गश्त करेंगी। सुबह काफी ठंड होने की वजह से 9 बजे तक महज 5.36 प्रतिशत ही मतदान गाजियाबाद की सीट पर हो सका। सीसीटीवी कैमरों से यहां बूथों की हलचल पर निगरानी रखी जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर