गाज़ियाबाद

Crime : दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को मारने की धमकी! कॉलर का फोन…

Crime : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली धमकी के मामले की जांच गाजियाबाद पुलिस कर रही है। धमकी के बाद से ही फोन स्विच ऑफ है।

2 min read
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की फाइल फोटो

Crime : दिल्ली की मुख्यमंंत्री रेखा गुप्ता ( Rekha Gupta ) को जान से मारने की धमकी दी गई है। गाजियाबाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। धमकी मिलने के बाद से कॉलर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। धमकी के बाद से सीएम ( Delhi CM ) की सुरक्षा एजेंसी को भी इस बारे में सूचना दी गई है। गाजियाबाद पुलिस ( Ghazibad Police ) का कहना है कि धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के बाद ही धमकी के पीछे की सच्चाई सामने आएगी।

आधी रात को फोन करके दी धमकी

यह धमकी गाजियाबाद पुलिस को यूपी 112 नंबर पर मिली है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे यूपी पुलिस के 112 नंबर पर एक कॉलर ने पुलिस को धमकी दी। इसने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से गाजियाबाद पुलिस ने हड़कंप मच गया। पुलिस ने उस नंबर की तलाश की जिससे कॉल आई तो वह नंबर धमकी के बाद से स्विच ऑफ आ रहा है। अब गाजियाबाद पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुटी है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने मीडियाकर्मियों के बताया कि धमकी के बाद से आरोपी का फोन स्विच ऑफ है। पुलिस धमकी देने वाले इस व्यक्ति की तलाश में लगी हुई है। जल्द इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सर्विलांस के जरिए चल रही तलाश

सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही धमकी मिली तो दिल्ली कंट्रोल रूम को तुरंत अवगत कराया गया। इसके बाद मैनुअल रूप से गश्त कराई गई और जिस नंबर से कॉल आई थी उस नंबर को ट्रैस किया गया। धमकी की कॉल के बाद से कॉलर का फोन स्विच ऑफ है। सर्विलांस के जरिए कॉलर की पड़ताल की जा रही है और नंबर की जांच कर रहे हैं।

Updated on:
06 Jun 2025 05:01 pm
Published on:
06 Jun 2025 04:37 pm
Also Read
View All
कथावाचक निधि ने मंगेतर BJP नेता संग धूमधाम से मनाई हल्दी सेरेमनी, गाजियाबाद में आज होने वाली है शादी

अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

अगली खबर