गाज़ियाबाद

Fire : गाजियाबाद में सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला इलाका

Fire : एक के बाद एक सिलेंडरों के फटने की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। लोगों का कि इलाके में बमबारी हो गई है।

2 min read
दुर्घटनास्थल पर आग का गुबार

Fire : गाजियाबाद में भोपुरा चौक के पास एलपीजी ( LPG ) गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण ( Fire ) आग लग गई। इससे एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दो सिलेंडर ( LPG Cylinder ) काफी दूर जाकर गिरे जिससे कई वाहनों में भी आग लग गई। शनिवार तड़के हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गए और बमबारी सोचघर तक छोड़कर भाग गए।

कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाकों की आवाज

एक के बाद एक फट रहे सिलेंडरों की आवज से लोगों को ऐसा लगा कि जैसे क्षेत्र में बमबारी हो गई हो। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में यह घटना शनिवार तड़के हुई। यहां दिल्ली-वजीराबाद रोड पर एक एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस ट्रक में करीब 150 सिलेंडर थे। कुछ ही सेकंड में इस आग ने भीषण रूप धाकर कर लिया। पूरा इलाका आग की उंची-उंची लपटों से लाल हो गया। लोगों ने बताया कि करीब दो सो तीन किलोमीटर दूर तक धमाकों की तेज आवाज जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम भी शुरुआती दौर में ट्रक के पास नहीं जा सकी। दरअसल एक के बाद एक धमाके हो रहे थे। गनीमत रही कि ट्रक चालक और हेल्पर समय रहते भाग निकला।

किसी तरह की जानहानि की पुष्टि नहीं

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं है। आस-पास के इलाके से लोगों के हटाकर आग पर काबू पाया गया है। सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सिलेंडरों के फटने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई है। शुरुआती दौर में दुर्घटनास्थल तक पहुंचाना आसान नहीं था लेकिन आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Published on:
01 Feb 2025 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर