गाज़ियाबाद

Ghaziabad: तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषड़ आग, दो बच्चे समेत चार लोग जिंदा जलें 

Ghaziabad: गाजियाबाद के एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से दो बच्चे समेत चार लोग जिंदा जल गए। आग इतना विकराल था कि लोगों को बिस्तर से उठने तक का मौका नहीं मिला। पड़ोसियों ने दिवार तोड़कर पानी डाला। 

2 min read
Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद में लोनी के कंचन पार्क में रविवार की सुबह 6 बजे एक तीन मंजिला मकान में भीषड़ आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हो-हल्ला मच गया। तीन माजिला बिल्डिंग को देखते ही देखते आग ने अपने चपेट में ले लिया और अंदर सो रहे दो बच्चे समेत चार लोग झुलस गए और उनकी मौत हो गई। 

कैसे लगी आग ? 

तीन मंजिला बिल्डिंग के दो फ्लोर्स में कपड़ों का कारखाना चल रहा था, जहां लोअर तैयार किए जाते थे। तीसरी मंजिल पर शहनवाज और शमशाद अपने परिवार के साथ रहते थे। सुबह 6 बजे अचानक सेकेंड फ्लोर में आग लग गई, और कपड़ों के कारण आग तेजी से फैल गई।

बिल्डिंग में कौन-कौन था ? 

बिल्डिंग में दो भाई अपने परिवार के साथ रहते थे। शाहनवाज अपनी पत्नी गुलबहार और बेटे जान और शान के साथ रहता था। वहीं शमशाद अपनी पत्नी आयशा और बेटे जीशान और अयान के साथ रहते थे। कुल आठ लोग बिल्डिंग के अंदर थे।

घटना में ये झुलसे

आग लगने से शाहनवाज की 32 वर्षीय पत्नी गुलबहार और दोनों बेटे(जान और शान) काल के गाल में समा गए। जान और शान की उम्र महज 9 साल थी। इनके साथ शमशाद का सात साल का बेटा जीशान भी आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई। इनके साथ शाहनवाज और शमशाद भी घायल हो गए।

Also Read
View All

अगली खबर