गाज़ियाबाद

गाजियाबाद स्टेशन पर मचा हड़कंप, पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की बोगी धूं-धूं कर जली, यात्रियों की सांसें अटकीं

Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर आनंद विहार से पूर्णिया जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में सामान जलकर राख हो गया, हालांकि रेलवे अधिकारियों की तत्परता से बोगी को अलग कर आग पर काबू पा लिया गया।

less than 1 minute read
गाजियाबाद स्टेशन पर मचा हड़कंप | Image Source - Social Media 'X'

Train fire purnea express luggage coach in Ghaziabad: गुरुवार सुबह गाजियाबाद जिले में स्थित साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब आनंद विहार से पूर्णिया जा रही 05580 पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी से अचानक धुआं उठने लगा। धुएं को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग तुरंत प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर भागने लगे। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें

चुनावी फर्जीवाड़े पर एआई की सर्जिकल स्ट्राइक! पंचायत चुनाव से पहले रामपुर में 2.36 लाख वोटर संदेह के घेरे में

रेलवे अधिकारियों की फुर्तीली कार्रवाई

जैसे ही बोगी में आग लगने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली, उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों ने सबसे पहले प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग किया, ताकि आग ट्रेन की अन्य बोगियों तक न पहुंचे। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यात्रियों में दहशत, लेकिन राहत की सांस

घटना के समय ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने का समय मिल गया। हालांकि धुआं और आग की लपटों को देखकर यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। बोगी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन लोगों की जान सुरक्षित रहने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। आग बुझाने के बाद रेलवे ने ट्रेन को बिना प्रभावित बोगी के आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया।

जांच में जुटी रेलवे की तकनीकी टीम

रेलवे विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी टीम आग लगने की असली वजह का पता लगाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण माना जा रहा है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आएगी।

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर