गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में भारी बारिश का कहर, ACP ऑफिस की गिरी छत…दरोगा की दबकर हुई दर्दनाक मौत

गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अंकुर विहार एसीपी दफ्तर के कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर गई. छत के मलबे के नीचे दबकर कमरे में सो रहे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) की मौत हो गई.

less than 1 minute read

गाजियाबाद में भारी बारिश और तूफान के कारण शनिवार रात ACP अंकुर विहार कार्यालय की छत गिरने से उसमे दबकर एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। जैसे ही यह दुर्घटना हुई जिले के पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना के समय दरोगा अंदर सो रहा था।

तड़के हुई तेज बारिश में गिरी ऑफिस की छत, दरोगा की दबकर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक 58 वर्षीया सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मिश्रा ACP अंकुर विहार में पेशकार थे और रात में कार्यालय में ही हो सो रहे थे। तेज हवाओं और बारिश में अचानक उनके ऊपर लिंटर गिर गया। जिसमें दबकर उनकी मौत हो गयी। सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो घटना का पता चला। मलबे से निकाल कर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

इटावा के मूल निवासी थे, परिजनों में मचा कोहराम

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार के मुताबिक शनिवार रात दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा कार्यालय में ही सोये हुए थे। रात तेज बारिश के चलते उनके कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई।जिसमें वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए।रविवार सुबह जब अन्य पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग एसीपी कार्यालय पहुंचे, तो यहां उन्होंने वीरेंद्र कुमार को मलबे से निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे की जानकारी दरोगा के परिवार वालों को दे दी गई। पत्नी और बच्चे पहुंच चुके हैं। दरोगा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इटावा के ग्राम व पोस्ट चित्तभवन थाना एकदिल निवासी दरोगा वीरेंद्र मिश्रा परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे।

Published on:
25 May 2025 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर