गाज़ियाबाद

500 रुपये के लिए बेटे की हत्या, बेल्ट और बेलन से पीट-पीटकर मार डाला

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने 10 साल के बेटे की जान ली। पिता को शक था कि बेटे ने उसके 500 रुपये चुराए हैं।

2 min read

UP Crime: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। त्योड़ी गांव में रहने वाले नौशाद ने अपने नाबालिग बेटे की बेल्ट और रसोई के बेलन से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। आरोपी पिता का नाम नौशाद बताया जा रहा है।

पिता बार-बार चोरी का आरोप लगाकर करता था पिटाई

मृतक बच्चे की मां पहले ही उसे छोड़कर जा चुकी थी। इसके बाद बच्चे के पिता ने दूसरी शादी कर ली। मृतक बच्चे की दादी ने बताया कि पिता बार-बार उस पर चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करता था, इससे वह घर से भाग जाता था। इस बार भी चोरी का आरोप लगाया, लेकिन बच्चे ने अपनी दादी से कहा कि उसने चोरी नहीं की। लेकिन पिता ने एक नहीं सुनी और उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपी पिता की तलाश में जुटी पुलिस

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और आस-पास के लोग सहम गए। मृतक की दादी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

पिता ने की है दूसरी शादी

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार हाजी राहत ने आईएएनएस को बताया, “नौशाद अपने बेटे को आए दिन पीटता रहता था। शनिवार को घर से 500 रुपये की चोरी के शक में नौशाद ने अपने बेटे की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसको अपने बच्चे को पीटने की आदत बन गई थी। चूंकि यह बच्चा पहली पत्नी का था, इसलिए वह और ज्यादा मारपीट करता था। वह घर में और क‍िसी से मारपीट नहीं करता था, बल्कि इस लड़के को ही मारता था।”

Also Read
View All
कथावाचक निधि ने मंगेतर BJP नेता संग धूमधाम से मनाई हल्दी सेरेमनी, गाजियाबाद में आज होने वाली है शादी

अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

अगली खबर