गाज़ियाबाद

UP Crime : गाजियाबाद में रुकने के लिए कहने पर बाइक सवार युवकों ने चला दी पुलिस पर गोली

UP Crime : हिडंन ब्रिज के पास पुलिस साधारण चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अंकित नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया। पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस पर फायर कर दिया।

2 min read
घायल को अस्पताल ले जाती पुलिस

UP Crime : गाजियाबाद में रूटीन चेकिंग कर रही पुलिस ने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो इन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। भागते हुए इनके बाइक गिर गए। इसके बाद फिर से इन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई तो एक आरोपी अंकित के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके साथी भागने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हे भी दबोच लिया।

पुलिस को देखकर दौड़ा ली बाइक

घटनाक्रम के अनुसार थाना इंद्रापुरम क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। यहां हिंडन बैराज के पास बाइक पर जा रहे तीन बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो इन्होंने पुलिस को देखकर बाइक दौड़ा दी। तेज रफ्तार से भाग रहे ये तीनों युवक कुछ दूर जाकर जाकर गिर गए। पुलिस टीम के अनुसार जब पीछा कर रही पुलिस टीम ने इन्हे पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस को अपनी ओर आता देख इन्होंने फायर कर दिया। फायरिंग का बैकअप लेकर बदमाश फिर से भागने लगे। इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग की गई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसने बाद में पूछताछ के दौरान अपना नाम अंकित बताया है। इसके दो साथी कुलदीप और नितिश हैं इन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल हुए अंकित को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

दिन में ही कर लेते थे स्नेचिंग ( UP Crime )

पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि बाइक पर घूमकर स्नेचिंग की घटना करते थे। ये अपने साथ हथियार भी रखते थे। पिछले कई दिनों से ये तीनों क्षेत्र में स्नेचिंग की घटनाएं कर रहे थे। इनका कहना है कि कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार एक बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।

Published on:
04 Feb 2025 09:51 am
Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर