गाज़ियाबाद

US Election Results 2024: यूपी की लड़की का अमेरिका में डंका, चुनाव जीतकर ट्रंप की उम्मीदवार को दी मात

US Election Results 2024: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बेटी ने अमेरिका जीत का झंडा लहराया है। गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी की उम्मीदवार को 8000 वोटों के अंतर से हराया है।

2 min read

US Election Results 2024: अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की धूम है। रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वहीं, डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की। पिछली बार के चुनाव में वह केवल एक हजार वोट से हार गई थीं। अब उनकी जीत से गाजियाबाद में उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शादी के बाद अमेरिका गई थी सबा हैदर

दरअसल, सबा हैदर के परिवार का मूल बुलंदशहर से है। फिलहाल, उनका परिवार गाजियाबाद की चित्रगुप्त विहार कालोनी में रहता है। गाजियाबाद में रहने वाले सबा के पिता अली हैदर ने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा, “आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरी बेटी इंटेलिजेंट है। सबके आशीर्वाद और अपनी मेहनत से वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है। मेरी बेटी ने शहर से ही बीएससी में टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई। मेरा दामाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है। राजनीति हमारे खून में है। उसको अमेरिका में मौका मिला तो उसने कर दिखाया। उसके दोस्तों ने उसे प्रेरित किया और उसने चुनाव जीत लिया।”

सबा की मां ने क्या कहा?

सबा की मां चांदनी भी अमेरिकी चुनावों में अपनी बेटी की जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। चुनाव के दौरान मैं अपनी बेटी को बराबर सपोर्ट करती रही। बराबर हिम्मत बढ़ाती रही। मैं अपने पूरे परिवार की हमेशा हिम्मत बढ़ाती हूं। मैं हमेशा अपने बच्चों को डरने नहीं देती, ताकि जीवन में वे बड़े मुकाम हासिल करें। मेरी बेटी अमेरिका में बहुत अकेला महसूस कर रही थी। उसने कई बार मुझे फोन करके बुलाया। मैं अपने आंख के ऑपरेशन की वजह से जा नहीं पाई। पिछले अमेरिकी चुनावों में मैं वहीं थी। इस बार मैं जा नहीं पाई। उसने मुझे फोन पर बताया कि चुनाव में उसने इतनी मेहनत की कि उसके पैर सुन्न पड़ गए।”

Updated on:
07 Nov 2024 11:15 am
Published on:
07 Nov 2024 08:22 am
Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर