8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardoi: भीषण सड़क हादसा, ऑटो और डीसीएम की टक्कर में 10 की मौत

Hardoi: हरदोई में ऑटो और DCM की बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
accident

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ऑटो और DCM की बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सड़क पर बिखर गईं। यह हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सामने से आ रही डीसीएम की स्पीड तेज थी और उसने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो कुछ दूर जाकर गिरा और कई फीट तक सड़क पर घिसटता चला गया। इस दौरान ऑटो में बैठे लोग सड़क पर गिर गए, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सिविल डिफेंस डिप्टी कंट्रोलर की बंद कमरे में मौत, बेड पर मिली डेड बॉडी

मृतकों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।

कुछ लोगों की हुई शिनाख्त

मृतकों में 2 की पहचान हो पाई है। इनके नाम हैं- माझ गांव निवासी माधुरी देवी (40) और पटियन पुरवा गांव निवासी सुनीता। घायलों में संजय निवासी पहुतेरा, रमेश निवासी अल्लीगड़ थाना बिलग्राम, विमलेश निवासी सर्रा सफ़रा, आनंद निवासी पहुतैरा शामिल हैं। अभी एक घायल की पहचान नहीं हो पाई है।