गाज़ियाबाद

पानी की बोतल बनी काल, मेरठ के दो व्यापारियों की गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत

गाजियाबाद-पलवल कुंडली एक्सप्रेसवे पर एक पानी की बोतल में मेरठ के दो व्यापारियों की जान ले ली। बताया जाता है। कि दोनों व्यापारी मथुरा जा रहे थे।

2 min read
दुर्घटना की सांकेतिक फोटो जेनरेट Ai

गाजियाबाद के केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में मेरठ के दो व्यापारियों की जान चली गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रॉला में जा घुसी। दुर्घटना की वजह कार में रखा पानी का बोतल बना है। जो ब्रेक पैडल के नीचे फंस गया था। जिससे ब्रेक नहीं लग पाई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

एक मामूली सी लापरवाही किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है। इसका दर्दनाक उदाहरण गाजियाबाद के केएमपी एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला। यहां एक चलती कार में रखी पानी की बोतल के वजह से दो जिंदगियां असमय खत्म हो गईं। हादसा इतना भयावह था कि कार ट्रॉला में पूरी तरह धंस गई। उसमें सवार दोनों व्यापारियों की मौके पर दर्दनाक ही मौत हो गई। मेरठ निवासी दो व्यापारी दोस्त अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल अपनी वैगनआर कार से मथुरा की ओर जा रहे थे। बताया गया कि जन्माष्टमी के पहले अमित पूजा-सामग्री की खरीदारी के लिए मथुरा जाना चाहता था। दोनों मित्र साथ निकले थे। लेकिन गाजियाबाद-पलवल कुंडली एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक खड़े ट्रॉला में पीछे से जा घुसी।

ये भी पढ़ें

गर्दन पकड़ घसीट ले गया तेंदुआ, 14 साल की संजना ने तड़पते हुए तोड़ा दम, ग्रामीणों में दहशत

ब्रेक पैडल में फंसी पानी की बोतल, कार ट्राला में घुसी

जांच में सामने आया कि हादसे की सबसे बड़ी वजह कार के फर्श पर रखी एक पानी की बोतल बनी। यह बोतल चलते समय खिसक कर ड्राइवर के ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई। जिससे ब्रेक नहीं लग पाया। कार की रफ्तार तेज थी। ब्रेक फेल होने के चलते टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार का अगला हिस्सा ट्रॉला में बुरी तरह घुस गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपा

पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान मेरठ के व्यापारियों के रूप में हुई है। अभिनव का मेरठ में बुक स्टोर है। और अमित धार्मिक सामग्री का कारोबार करता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Updated on:
29 Jul 2025 04:36 pm
Published on:
29 Jul 2025 04:35 pm
Also Read
View All
चार मजदूरों पर 22 फीट ऊंचे से गिरी 20 टन की मशीन, दो मजदूरों के फर्श पर चिपक गए शव, 2 की हालत गंभीर देख कर कांप उठे रूह

SIR UP के आंकड़े: करोड़ों गणना प्रपत्र नहीं लौटे,गाजियाबाद सहित इन 22 जिलों की स्थिति आई सामने

गाजियाबाद से नैनीताल घूमने गए पर्यटकों की कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, मामा भांजी की मौत परिवार के 6 लोग घायल

टीवी सीरियल देखकर की थी बेटे की हत्या, सौतेली मां और उसकी सहेली को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वरमाला के बाद दूल्हे के चरणों में झुकीं कथावाचक निधि, गाजियाबाद में फेरे; ढाई किलो सोने वाला दोस्त बना चर्चा का विषय

अगली खबर