Weather Update: अगले 5 दिन में तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान है। हल्की से तेज बारिश के साथ अलग-अलग जिलों में आंधी के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 मई को पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 7,8 और 9 मई को गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की उम्मीद है।
म
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम पर और हिमालयी पश्चिम बंगाल और निचले क्षोभमंडल स्तर पर अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण की वजह से 5 और 6 मई को बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत तक तेज हवा चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा असम, सिक्किम, मणिपुर सहित कई राज्यों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलगी।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 7-10 मई के दौरान आंधी और बिजली के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 6 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।