गाज़ियाबाद

Weather Update: 6-7-8 और 9 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओले की संभावना्, मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Update: अगले 5 दिन में तक यूपी, राजस्‍थान और उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान है। हल्की से तेज बारिश के साथ अलग-अलग जिलों में आंधी के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read

Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 मई को पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 7,8 और 9 मई को गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम पर और हिमालयी पश्चिम बंगाल और निचले क्षोभमंडल स्तर पर अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण की वजह से 5 और 6 मई को बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत तक तेज हवा चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा असम, सिक्किम, मणिपुर सहित कई राज्यों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलगी।

यूपी में मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 7-10 मई के दौरान आंधी और बिजली के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 6 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

Updated on:
30 Oct 2024 12:56 pm
Published on:
06 May 2024 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर