
किराया मांगने पर मालकिनको उतारा मौत के घाट
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 6 महीने से बकाया किराया मांगने गई फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में भर दिया और बेड में छुपा दिया।
दीपशिखा शर्मा के पति उमेश शर्मा के साथ सिहानी गेट इलाके में रहती थी। पास के दूसरी सोसाइटी में भी उनका एक फ्लैट है। उन्होंने जुलाई 2025 में अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को फ्लैट किराए पर दिया था। पिछले 6 महीनों का किराया बाकी था। 17 दिसंबर की शाम दीपशिखा फ्लैट के किराया मांगने गई थी। रात 11 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिवार ने दीपशिखा की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद सोसाइटी के CCTV कैमरे चेक किए गए। फुटेज में दीपशिखा आरोपी किराएदार के फ्लैट में जाती हुई दिखीं, लेकिन बाहर आते हुए नहीं दिखीं।
परिजनों को शक हुआ और वे सीधे फ्लैट पर पहुंचे। किरायेदार ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। दरवाजा खोलते ही आरोपी पति-पत्नी भागने लगे, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान कुकर से हमला किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को चाकू से टुकड़े-टुकड़े काटकर सूटकेस में भर दिया। इसके बाद आरोपी अजय गुप्ता के कमरे की तलाशी ली तो पुलिस ने बेड मे बने बॉक्स से शव बरामद किया। मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दीपशिखा शर्मा की मौत के बाद परिवार के मातम छाया हुआ। परिवार और पति उमेश शर्मा ने FIR दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
18 Dec 2025 01:48 pm
Published on:
18 Dec 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
