यूपी में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की गई है। साजिशन गाजीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आने से पहले रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रख दिया गया।
प्रदेश में शरारती तत्वों ने एक बार फिर एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने की कोशिश की। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आने से पहले रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा सा बोटा रख दिया गया। शुक्र ये रहा कि किसा तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आने से थोड़ी देर पहले रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखा गया था। लकड़ी से टकराने के बाद एक्सप्रेस के इंजन का पाइप फट गया। जिस कारण से ट्रेन तीन घंटे तक खड़ी रही।जानकारी मिलते ही रेलवे अफसरों के बीच अफरातफरी फैल गई। आरपीएफ और जीआरपी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आपको बता दें कि मामले में रेलवे के इंजीनियरिंग सेक्शन के जेई की तहरीर पर कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लगभग तीन घंटे बाद दूसरे इंजन के माध्यम से ट्रेन 5.15 बजे रवाना हो सकी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एस रामाकृष्णन ने इसे साजिश करार दिया और जांच के निर्देश दिए।