गाजीपुर

 Bhojpuri गाने पर छात्र को स्कूल से बाहर निकाला, कहा- मुख्यमंत्री भी चाहें तो…

1 अप्रैल से शुरू हुए ‘स्कूल चलो अभियान’ के बीच गाजीपुर के गौसपुर बुजुर्गा गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पांचवीं कक्षा के दलित छात्र आदित्य कुमार को केवल भोजपुरी गीत गाने के कारण स्कूल से निष्कासित कर दिया गया।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

Ghazipur News: सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए 1 अप्रैल से शुरू हुए ‘स्कूल चलो अभियान’ के बीच गाजीपुर के गौसपुर बुजुर्गा गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के दलित छात्र आदित्य कुमार को केवल भोजपुरी गीत गाने के कारण स्कूल से निष्कासित कर दिया गया।

प्रधानाध्यापक ने छात्रों के सामने कही ये बात 

बताया जा रहा है कि आदित्य अपनी मां रिंकू के साथ स्कूल में अपने दोस्तों के बीच भोजपुरी गीत गा रहा था। रिंकू उसी विद्यालय में रसोईया के रूप में कार्यरत हैं। प्रधानाध्यापक ने इस घटना को अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत उसे स्कूल से निकाल दिया। आरोप है कि प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाध्यापक ने छात्रों के सामने कहा, “मुख्यमंत्री भी चाहें तो तुम्हें स्कूल में घुसने नहीं दिया जाएगा।”

आदित्य को स्कूल में वापस प्रवेश नहीं मिला

घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक आदित्य को स्कूल में वापस प्रवेश नहीं मिला है। उसकी मां ने प्रधानाध्यापक से माफी भी मांगी, लेकिन उनकी अपील को नजरअंदाज कर दिया गया। मामले ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब इसे लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Published on:
04 Apr 2025 12:27 am
Also Read
View All

अगली खबर