खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में नहाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। एक पिता ने गुस्से में आकर अपने बेटे की चापड़ से हमला कर हत्या कर दी।
Ghazipur news: गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में नहाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। एक पिता ने गुस्से में आकर अपने बेटे की चापड़ से हमला कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शहाबुद्दीन की पत्नी ताहिरा मंगलवार को स्नान कर रही थीं। इस दौरान उनका बेटा सलमान नट (32) स्नान करने की जल्दी में था। उसने स्नान कर रही मां से कहा, "जल्दी करो, क्या पूरी रात तुम्हीं नहाओगी?" इसी बात को लेकर शहाबुद्दीन और सलमान के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर शहाबुद्दीन ने पास में रखे चापड़ से सलमान के पेट पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सलमान को परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद सलमान को मृत घोषित कर दिया।
मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मां ताहिरा, पत्नी अफसाना और परिवार के अन्य सदस्य शोक में डूबे हैं।
खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।