गाजीपुर

Breaking News: काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान करंट लगने से 4 की मौत, मचा कोहराम

मरदह थानाक्षेत्र के नरवर गांव में चर्चित सुरेंद्र पंथी के घर काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान विद्युत तार से बांस के स्पर्श होने से लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को आनन फानन में मऊ के फातिमा हॉस्पिटल लाया गया जहां 4 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 21, 2025
आधी रात को गैस लीकेज, दो पर असर, एसपी पहुंचे

गाजीपुर के मरदह थानाक्षेत्र के नरवर गांव में चर्चित सुरेंद्र पंथी के घर काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान विद्युत तार से बांस के स्पर्श होने से लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को आनन फानन में मऊ के फातिमा हॉस्पिटल लाया गया जहां 4 लोगों की मौत हो गई।


मृतकों में छोटेलाल यादव ( 35 वर्ष),रविंद्र यादव उर्फ कल्लू(29 वर्ष), गोरख यादव ( 23 वर्ष), और अमन यादव ( 19 वर्ष) है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया।

Updated on:
21 May 2025 09:19 am
Published on:
21 May 2025 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर