गाजीपुर

Ghazipur News: पुलिस का बेटा बना आईएएस, मिली 237वीं रैंक, रचा इतिहास

खुटही गांव के अनुपम यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 237 वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया। अनुपम के पिता बुद्धिराम यादव वाराणसी में पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं, और उनकी माता सुशीला देवी एक गृहणी हैं।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

गाजीपुर जिले के खुटही गांव के अनुपम यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 237 वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया। अनुपम के पिता बुद्धिराम यादव वाराणसी में पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं, और उनकी माता सुशीला देवी एक गृहणी हैं। पांच भाई बहनों में सबसे बड़े अनुपम ने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है। अनुपम ने पढ़ाई के साथ साथ छोटे भाई बहनों की भी देखभाल की।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक हैं अनुपम यादव


अनुपम की प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई गाजीपुर में हुई। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

उनके छोटे भाई आदित्य केमिकल इंजीनियर हैं। दोनों बहनें जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। सबसे छोटा भाई अनुराग स्नातक कर रहा है।

वर्तमान में तमिलनाडु में रह रहे अनुपम की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता बुधीराम यादव वाराणसी में पुलिस विभाग (पीएसी) में मुख्य आरक्षी परिवहन के पद पर कार्यरत हैं। मां सुशीला देवी और पूरे गांव के लोग इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। बुधीराम यादव का कहना है कि बच्चों की मेहनत का ही परिणाम है यह सफलता।

Also Read
View All

अगली खबर