गाजीपुर

Ghazipur News: जिला सचिवालय में तैनात वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप

एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिला सचिवालय कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
गाजीपुर समाचार, Pc: Patrika

Ghazipur news: गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिला सचिवालय कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अभिनव कुमार सिंह, जो जमानिया थाना क्षेत्र के सैयदराजा का निवासी है, पर रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की वाराणसी टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा। टीम ने उसे रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया और हिरासत में लेकर शहर कोतवाली ले गई।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी कर्मचारी किसी कार्य में सुविधा देने के एवज में घूस की मांग कर रहा था। मामले की जांच जारी है और टीम आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर