यूपी के नेशनल हाइवे 24 की मरम्मत के लिए बजट एलाट हो गया है , इसके साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही गाजीपुर, जमानियां, सैयद राजा को जोड़ने वाली 56 किमी हाइवे का सुंदरीकरण हो जाएगा।
UP के NH-24 की दयनीय स्थिति से लोग काफी समय से परेशान थे। सड़क पर बड़े गड्ढे होने के यात्रियों की दिक्कत बढ़ती ही जा रही है। हर रोज दुर्घटना आम हो गई है। इस हाइवे के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं। इसकी मरम्मत के लिए आगे का प्रॉसेस शुरू हो गया है।
यूपी के गाजीपुर, जमानियां और सैयदराजा को जोड़ने वाले 56 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे-24 की मरम्मत का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना के लिए 54 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। गुड़गांव की एक कंपनी को मरम्मत का कार्य सौंपा गया है, जो अगले महीने काम शुरू करेगी।बरसात में यह सड़क बेहद खराब हो जाती थी। रजदेपुर तिराहे से लेकर सुहवल के मेदनीपुर तक सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो गई थी। भारी ट्रैफिक और खराब सड़क के कारण स्थानीय लोग लंबे समय से इसके सुधार की मांग कर रहे थे।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक प्रवीण कटियार ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें बिटुमिन और सरफेस सुधार के साथ पैच वर्क और पीचिंग का काम किया जाएगा। कार्यदायी कंपनी को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।इस हाईवे की मरम्मत से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। गाजीपुर, जमानियां और सैयदराजा के यात्रियों के लिए सफर न केवल सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। सड़क का सुधार आर्थिक और सामाजिक विकास के लिहाज से भी फायदेमंद होगा।
एनएच-24 की मरम्मत से यात्रियों का सफर सुरक्षित और तेज होगा। सड़क पर भारी ट्रैफिक के बावजूद जाम और दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है। इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार की इस पहल से न केवल गाजीपुर बल्कि आसपास के जिलों को भी फायदा होगा।