इंदौर हनीमून केस से जुड़ी लापता महिला सोनम एक स्थानीय ढाबे पर पाई गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे अपनी कस्टडी में लिया और सखी वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया। इस समय सोनम से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। सोनम का भाई गोविंद और अन्य परिजन भी गाजीपुर पहुंच गए हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case: ढाबा संचालक के अनुसार, पुलिस की एक टीम अचानक वहां पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई। इसके कुछ ही घंटों बाद सोनम का भाई गोविंद और अन्य परिजन भी गाजीपुर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें सोनम से मिलने की इजाजत दी, लेकिन सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह मुलाकात कराई गई।
गोविंद ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि अभी वो किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकते। मीडिया की ओर से लगातार सवाल पूछे जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा, “सवाल भी आप कर रहे हैं, आरोप भी आप ही लगा रहे हैं और जवाब भी खुद ही दे रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले वह अपनी बहन से मिलना चाहते हैं, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच वन स्टॉप सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि सोनम आखिर गाजीपुर कैसे पहुंची क्या वह रेल मार्ग से आई या सड़क से?
बता दें कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उसकी पत्नी सोनम गायब हो गई थी। पुलिस और परिजन दोनों ही उसकी तलाश में जुटे थे। ऐसे में अचानक गाजीपुर के एक ढाबे से उसका मिल जाना पूरे मामले को और रहस्यमय बना रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सोनम के भाई गोविंद ने एक बयान में कहा, “जिसकी गलती है उसे फांसी पर लटका दिया जाए।” फिलहाल, पुलिस की प्राथमिकता सोनम से पूरी सच्चाई उगलवाने की है, जिससे यह पता चल सके कि राजा रघुवंशी की मौत और सोनम के ग़ायब होने के पीछे की असली कहानी क्या है।