Brij Bhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज एक बार फिर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद दिया। आइये जानते हैं बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने किस बात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
Brij Bhushan Singh: गोंडा जिले के नंदिनी नगर में बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह यह कह रहे हैं कि कांग्रेस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया तो उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं।
Brij Bhushan Singh: बीजेपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देखिए 2014 से ही कांग्रेस के लोगों को सजा मिल रही है। अभी इनके समझ में नहीं आ रहा है। यह अनाप-शनाप बातें हमेशा करते रहते है। हमेशा गलत बयान के कारण ही इनकी 2014 से ही इस तरह की गति हो रही है। वही खड़गे के बयान अमित शाह धारा 370 वापसी को लेकर कांग्रेस के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं इसके लिए खड़गे को धन्यवाद देता हूं। अगर वह कहते हैं कि कांग्रेस ने कभी नहीं कहा तो अपनी हार मान चुके हैं। अमित शाह देश में कांग्रेस के खिलाफ कोई झूठ नहीं फैला रहे है।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे खुद झूठ बोल रहे हैं। लेकिन वह जानते हैं,कि धारा 370 वापस होने वाला नहीं है। इसीलिए अपनी जुबान से वापस जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान भाजपा नेताओं के भाषण से बच्चों में नफरत है। इस सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नफरत फैलाने का काम राहुल गांधी एंड कंपनी का है। यह काम उन्हीं की कंपनी कर रही है। वायनाड से चुनाव लड़ने का क्या मतलब है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की कोई विचारधारा ही नहीं है। वह भ्रमित है। जिस दिन राहुल गांधी की विचारधारा हो जाएगी। उस दिन वह नेता बन जाएंगे।