गोंडा

Gonda Accident: महाकुंभ से वापस आ रहे श्रद्धालुओं की पुलिया से टकराकर पलटी कार, एक की मौत दो घायल

Gonda Accident: गोंडा जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गोंडा- अयोध्या हाईवे पर पलट गई। जिसमें एक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद चीख- पुकार मच गई।

2 min read
Feb 19, 2025
दुर्घटना के बाद टूटी पुलिया की रेलिंग

Gonda Accident: गोंडा जिले में बुधवार की सुबह गोंडा- अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुन दास पुर मोड़ पर पुलिया से टकराकर कार पलट गई। हादसा होते ही चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से सभी को बाहर निकाल गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है।

Gonda Accident: गोंडा जिले की मनकापुर कोतवाली के गांव झिलाही बाजार लक्ष्मणपुर के रहने वाले दिलीप कुमार पांडे पुत्र रामसोहरत पांण्डेय अपनी मां शोभावती पाण्डेय के साथ कार में सवार होकर स्नान करने के लिए महाकुंभ प्रयागराज गए हुए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान कटरा भोगचंद के किशुनदास पुर मोड़ पर पहुंचे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दिलीप पांडेय अपनी मां शोभावती और अपने ननिहाल के रिश्तेदार अनीश तिवारी को अपनी कार से प्रयागराज ले गए थे। हादसे में कार चालक दिलीप सहित तीनों घायल हो गए। इस दौरान दिलीप को गंभीर चोट आई थी।

प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस, एक की मौत दो घायल

प्रधान के सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दिलीप को मृत्यु घोषित कर दिया। दिलीप का बड़ा भाई अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं। दिलीप अपनी मां के साथ गांव पर रहता था। दिलीप की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक बोले- एक की मौत दो घायल

नवाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार पुलिया से टकरा गई। इसमें तीन घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक की मौत हो गई है। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
19 Feb 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर