Gonda Medical College: गोंडा मेडिकल कॉलेज में स्टेचर नहीं मिला तो एक महिला अपनी मां को गोदी में उठाकर एक्स-रे करने के लिए ले गई।
Gonda Medical College: गोंडा जिले के मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की कमी के चलते लोगों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक महिला अपनी मां को गोदी में लेकर एक्सरे कराने के लिए ले गई।
Gonda Medical College: गोंडा जिले के कौड़िया थाना के गांव फरहरी कुट्टी की रहने वाली किरण देवी अपनी मां का इलाज करने के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गई थी। जहां पर डॉक्टरों ने एक्स-रे के लिए लिख दिया। महिला एक्सरे करने के लिए मां को गोदी में उठाकर ले गई। किसी ने इसका फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक्स-रे कक्ष तक ले जाने के लिए महिला को दो-तीन बार रुक कर राहत लेनी पड़ी। दरअसल उसकी मां फिसल कर गिर गई थी। जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया था। हालांकि मेडिकल कॉलेज का यह दृश्य आए दिन देखने को मिलता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तरह-तरह के तर्क देते हैं। उनका कहना है कि कोई व्यक्ति अस्पताल में जब अपने परिजनों को इमरजेंसी केस लेकर आता है। तो वह स्टेचर खोजने के बजाय गोदी में उठाकर सीधे लेकर इमरजेंसी तक भागते हुए पहुंचता है। जब तक हम लोगों को जानकारी होती है। तब वह इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो जाता है। ऐसे में हम लोग क्या करें।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम डब्ल्यू खान ने बताया कि इमरजेंसी के पास स्ट्रेचर रखवा दिया गया है। यदि किसी तीमारदार को जरूरत हो तो स्वास्थ्यकर्मियों से संपर्क कर सकता है। सभी वार्डों के बाहर नोटिस चस्पा करवा दिया जाएगा कि स्ट्रेचर कहां से लें।