गोंडा

Gonda News: डीएम का कड़ा एक्शन खराब रैंकिंग वाले विभाग को चेतावनी, एक्सईएएन का रोका वेतन

Gonda News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं के रैंकिंग में खराब प्रगति पाए जाने पर डीएम ने कड़ा एक्शन लिया है। कुछ विभाग के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी है। तो वहीं एक्सईएएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Feb 17, 2025
सीएम डैशबोर्ड की योजनाओं की समीक्षा करती डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। खराब रैंकिंग वाले विभाग को कड़ी फटकार लगाया। वही आवास विकास परिषद की चल रही योजनाओं में खराब प्रगति के साथ-साथ एक्सईएएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम के एक्शन के बाद कई विभागों में हड़कंप मच गया।

Gonda News: डीएम गोंडा ने ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे एनआरएलएम विभाग, पंचायती राज विभाग, जलजीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों को शतप्रति शत करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

अधिकारी सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें। ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

एक्सईएएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।बैठक के दौरान पर्यटन विभाग की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था एक्सईएएन आवास विकास का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बिना किसी सूचना के बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं।

Updated on:
17 Feb 2025 06:13 pm
Published on:
17 Feb 2025 06:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर