Gonda News: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक बार फिर 5 इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल किया है। एक इंस्पेक्टर तथा एक महिला सब इंस्पेक्टर का प्रभार छिन गया है। उन्हें नई तैनाती मिली। जबकि चार इंस्पेक्टर को एक स्थान से दूसरी जगह तैनात किया गया है।
Gonda News: गोंडा जिले की पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक बार फिर फेर बदल किया है। इनमें चार इंस्पेक्टर को एक थाने से दूसरे थाने पर भेजा गया है। जबकि करनैलगंज कोतवाल तथा महिला थाने की थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को नई तैनाती मिली है।
Gonda News: गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पांच इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक परसपुर को प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज बनाया गया है। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को परसपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कर्नलगंज कोतवाल रहे श्रीधर पाठक का प्रभात छिन गया है। इन्हें अपराध शाखा में नवीन तैनाती दी गई है। इंस्पेक्टर अरविंद यादव को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज बनाया गया है। महिला इंस्पेक्टर अनीता यादव को प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पर तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह को महिला थाने से हटाकर प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।