Gonda: गोंडा पुलिस, यूपी एसटीएफ और महिला आयोग आज होंने जा रही एक बेटी की शादी में घराती रहेंगे। पुलिस की मानवीय संवेदना अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। आइये जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी
Gonda News: गोंडा जिले के एक गांव में बेटी के शादी की तैयारी चल रही थी। चोरों ने शादी के समान पर हाथ साफ कर युवक की हत्या कर दी। सारा सामान लूट ले गये थे। पूरा परिवार सदमे में डूब गया। बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। लेकिन जिले की पुलिस यूपी एसटीएफ और महिला आयोग ने दरियादिली दिखाते हुए पीड़ित परिवार का न सिर्फ आंसू पहुंचने का काम किया। बल्कि मित्र पुलिस की एक मिसाल पेश की है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर होने वाली यह शादी हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी।
Gonda News: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव डिक्सिर के मजरा धन्नीपुरवा में बीते 24- 25 अप्रैल को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आधी रात घर में घुसे चोरों ने बेटी की शादी के लिए आये सामान चुरा कर ले जा रहे थे। गृहस्वामी पाटन दिन के बेटे शिवदीन 22 वर्ष की नींद खुल गई। उसने सामान लेकर भाग रहे चोरों का पीछा किया। एक चोर को उसने दबोच लिया। लेकिन बदमाश ने खुद को बचाने के लिए तमंचे से गोली मारकर शिवदीन की हत्या कर दी। इस घटना में बदमाशों ने शादी के लिए रखे गए गहने, नगदी, और अन्य कीमती सामान लूट लिया। जिससे शिवदीन के बहन की शादी की तैयारियां धरी रह गईं। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में दहशत और परिवार में मातम फैला दिया।
शादी का सामान लूटने के बाद युवक की हत्या कर इलाके में सनसनी फैल देने वाली यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई। पुलिस इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को हाफ एनकाउंटर तथा एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। इन तीनों बदमाशों में बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी, और नानमुन्ना लोध को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। लेकिन घटना का मुख्य सरगना एक लाख का इनामी बदमाश फरार चल रहा था। गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली का रहने वाला इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी और ज्ञानचंद्र पासी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सोनू पासी जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों में आतंक का पर्याय था। सोनू पासी पर हत्या, लूट, डकैती, और बलवा सहित 48 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ 19 मई 2025 की देर रात सोनौली मोहम्मदपुर बंधा के पास हुई। जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। इस दौरान थानाध्यक्ष नरेंद्र राय के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी। लेकिन वह सुरक्षित रहे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी महिला आयोग की सदस्य ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। शादी के समान पहले ही पहुंचा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का कहना है कि इस दुखद घटना ने परिवार को गहरी चोट पहुंचाई। घटना के बाद से परिवार पूरी तरह टूट चुका था। हमारा कर्तव्य सिर्फ अपराधियों को सजा ही नहीं दिलाना बल्कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार का सहारा बनना है। एसटीएफ और गोंडा पुलिस बेटी के शादी के साथ-साथ पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।