गोंडा

Good News: पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा शहर का यह मशहूर तालाब, शहर वासियों की बढ़ेगी सुविधा

Good News: गोंडा शहर के एक मशहूर तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई। तालाब के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाकर इससे रोशनी से जगमग किया जाएगा। लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसकी जिम्मेदारी भूमि संरक्षण विभाग को सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Oct 26, 2024
तालाब का नक्शा देखती डीएम

Good News: गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने शहर के जानकीनगर स्थित भुतहा तालाब का टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने तालाब के चारों तरफ लगी झाड़ियां एवं पौधों को अच्छे से साफ करके तालाब का सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दिए। शनिवार को डीएम संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम को लेकर भुतहा तालाब का निरीक्षण करने पहुंची। जहाँ पर उन्होंने तालाब को देखते कहा कि इस तालाब के चारों तरफ से पहले सफाई करायें। उसके बाद इसकी कार्य योजना तैयार करें। उसके अनुसार इसका सुंदरीकरण किया जाए। जिससे शहर के लोगों को सुबह शाम घूमने और बैठने के लिए एक अच्छा स्थान तैयार हो सके।

भूमि संरक्षण अधिकारी ने तैयार की कार्ययोजना जल्द ही शुरू होंगे काम

जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि पूरी कार्य योजना बनाकर तैयारी कर ली है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। शहर में स्थित भुतहा तालाब एक अच्छा स्थान बनकर तैयार होगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे तालाब की चारों तरफ से अच्छी सफाई कराकर एक व्यवस्थित रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाय।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार देवेंद्र कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, लेखपाल हितेश तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Published on:
26 Oct 2024 06:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर