गोंडा

UP Rain: आज यूपी के 21 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, 27 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर, imd का अलर्ट 

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम को लेकर imd ने बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक प्रदेश में जमकर बारिश होगी।

less than 1 minute read
Aug 23, 2024

यूपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। करीब-करीब पूरा अगस्त बारिश में ही गुजरा है। कल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई और कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहाना बना रहा। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। imd के मुताबिक प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा। 

इन जिलों में होगी तेज बारिश 

आज यूपी के लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, संतरविदास नगर, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट और बांदा में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 अगस्त को कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। कई जगहों पर तेज और मध्यम बारिश की संभावना है। 

बारिश से बाढ़ का खतरा 

बारिश से अब बाढ़ का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के कारण आम जीवन काफी प्रभावित है। मानसून ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है।

Published on:
23 Aug 2024 10:06 am
Also Read
View All

अगली खबर