उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 10 सितंबर तक लगातार बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम बिल्कुल बदल चुका है। कुछ दिनों पहले बारिश का सिलसिला थम गया था लेकिन अब मानसून एक बार फिर से पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 10 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। कल भी कई जिलों में बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। आज सोनभद्र, मिर्जापुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश की संभावना है। बारिश के साथ-साथ तेज हवा के और गरज-चमक की संभावना है