गोंडा

पति ने बनाया एएनएम, नौकरी लगते ही बोली– अब साथ नहीं रहूंगी! थाने पहुंचा मामला

यूपी के इस जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पीड़ित पति अब न्याय के लिए थाने पर गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पत्नी से उसे जान का खतरा है।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
धानेपुर थाने की फोटो

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के संबंधों को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, एएनएम की नौकरी दिलवाई और जमीन भी खरीद कर दी। लेकिन अब नौकरी लगने के बाद पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं है। युवक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। और खुद की जान को खतरा भी बताया है।

युवक का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2009 में बलरामपुर जिले की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद उसने पत्नी की पढ़ाई में पूरा सहयोग किया। मेहनत और लगन से पढ़ाई पूरी कराने के बाद करीब तीन साल पहले उसे एएनएम की नौकरी दिलवाई गई। वर्तमान में पत्नी सिद्धार्थनगर जिले में तैनात है। इतना ही नहीं, युवक ने यह भी दावा किया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन अब जब पत्नी की नौकरी लग गई है। तो वह उससे दूरी बना रही है। साथ रहने से इनकार कर रही है। युवक का आरोप है कि पत्नी का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया है। अब उसे अपनी जान का भी खतरा महसूस हो रहा है।

ये भी पढ़ें

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले को लेकर बिफरे चंद्रशेखर,लोकतंत्र में असहमति का जवाब हिंसा नहीं

थानाध्यक्ष बोले- पति-पत्नी के बीच का मामला जांच कराई जा रही

इस संबंध में धानेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसओ) निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। पति-पत्नी दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
06 Aug 2025 07:19 pm
Published on:
06 Aug 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर